NCL Singrauli: RFID चेक पोस्ट का उद्घाटन कर CISF को सौंपा; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के अमलोरी क्षेत्र (Amlori Area) के खदान क्षेत्र (Coal Sector) में नवनिर्मित “RFID” बैरियर(चेक पोस्ट -1) का हुआ लोकार्पण शुक्रवार को किया गया।

 इस RFID” बैरियर (चेक पोस्ट -1)” का लोकार्पण मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक द्वारा किया गया। इस “RFID” बैरियर के निर्माण से परिचालन दक्षता बढ़ेगी साथ ही यह खदान क्षेत्र (Coal Sector) में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को चैनलाइज़ करेगा और सी. आई. एस. एफ बल के सुरक्षा से संबन्धित कार्यकारी कुशलता में इसका अहम उगदान रहेगा।

NCL Singrauli: RFID चेक पोस्ट का उद्घाटन कर CISF को सौंपा; जानिए

यह बूम बैरियर प्रवेश द्वार अपने आप में एनसीएल (Miniratna NCL) में सर्वप्रथम एवं विशिष्ट है, जो कि अमलोरी क्षेत्र (Amlori Area) की उपलब्धियां में से एक है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार के साथ एम.के लाल परियोजना अधिकारी , गौरव वाजपेयी स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), एस॰ के झा सीआईएसएफ कमांडेंट एन. सी.एल इकाई एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण सीआईएसएफ के जवान आदि उपस्थित रही।

 

ये भी पढ़िए-Miniratna NCL: कोयला उत्पादन की गति को तेज करने के उद्देश्य से; जानिए क्या हुआ?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV