Weather: Monsoon knocked in these districts of MP on 23 June

www.vindhyaaajtak.com

मौसम : MP के इन जिलों में 23 जून को मानसून ने दी दस्तक

देखिये, विंध्य आजतक पर....

23 June को दक्षिण-पश्चिम माॅनसून मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, खण्डवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिलों में प्रवेश कर चुका है।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के  26 जिलों में मानसून की एंट्री की घोषणा कर दी है और रोज़ मानसून आगे बढ़ रहा है।

बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा।  

24 जून को MP में कहाँ भारी वर्षा की चेतावनी?:

 24 जून को MP में कहाँ वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं चलने की चेतावनी?:

Vidisha, Raisen, Sihore, Rajgarh, Harda, Narmadapuram,  Burhanpur, Jhabua, Ashoknagar, Shivpuri, Gwalior, Datia, Singrauli, Sidhi, Rewa, Mauganj, Satna, Anuppur, Shahdol, Umaria, Dindori, Katni, Jabalpur, Narsinghpur, Mandla, In Maihar districts.

 24 जून को MP में कहाँ वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं चलने की चेतावनी?:

In the districts of Bhopal, Khandwa, Dhar, Indore, Ratlam, Ujjain, Dewas, Shajapur, Agarmalwa, Mandsaur, Neemuch, Guna, Bhind, Morena, Sheopur Kalan, Panna, Damoh, Sagar, Chhatarpur, Tikamgarh, Niwari.