सिंगरौली MLA राम निवास शाह ने सब-वे और नया बस स्टैंड सहित अपनी सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के लिए 59 करोड लागत के ऐसे छोटे-बड़े मिलाकर 91 कार्यों का प्रस्ताव कलेक्टर को दिया है और DMF मद से कराने के लिए जिला स्तर से स्वीकृति मिली गई है।
– कलेक्ट्रेट से निर्माणाधीन नवीन जिला न्यायालय भवन तक सब-वे निर्माण, लागत 750 लाख
– वार्ड 41 गनियारी के प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी में मिनी शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, लागत 100 लाख।
– शहर के बाहर नौगढ़ में नया बस स्टैंड निर्माण, लागत 750 लाख।
– तेलाई खेल मैदान एवं मिनी पार्क निर्माण, लागत 25 लाख।
– ग्राम पंचायत टूसाखांड के ग्राम गड़हरा में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।
– ग्राम पंचायत मकरोहर में सामुदायिक विवाह घर का निर्माण, लागत 25 लाख।
– ग्राम पंचायत टूसाखांड में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।
– तेलाई में गौशाला का निर्माण, लागत 25 लाख।
– ग्राम ढोढीटोला में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 25 लाख।