एनसीएल जयंत ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

By
Last updated:
Follow Us

NCL Jayant: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ज्योति स्कूल, जयंत में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री संजीव मेहरा क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में वायु प्रदुषण एवं जल प्रदुषण के कारण एवं रोकथाम के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के महत्व बारे में भी उपस्थित सभी को जागरूक किया।

एनसीएल जयंत ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

इस अवसर पर श्री शीतांशु वर्मा, स्टाफ अधिकारी (खनन), जयंत एवं श्री संजीव कुमार, नोडल अधिकारी (पर्यावरण), जयंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और प्रकृति के अनुरूप संसाधनों का अनुकूलतम प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री राकेश कुमार दुबे, उप प्रबंधक (पर्यावरण) ने विद्यार्थियों को ई–वेस्ट प्रबंधन, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन, मिशन लाइफ एवं सतत विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पर्यावरण विभाग, जयंत परियोजना ने पर्यावरण संतुलन की दिशा में किये गए कार्यों के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग, जयंत के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News