किसानों के लिए खुशखबरी! गेहूं खरीदी पर होगा 150 रुपये का मुनाफा

By
Last updated:
Follow Us

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, अब गेहूं खरीदने पर 150 रुपये का मुनाफा होगा। भारत सरकार ने 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम खरीद मूल्य तय कर दिया है। इस बार 150 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। जो पिछले साल से 150 रुपये ज्यादा है। पिछले साल सरकार ने 2275 रुपये में गेहूं खरीदा था लेकिन इस बार इसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। विभाग ने अब रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है।

गेहूं की बोरियां, भण्डारण एवं परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू मानदंडों के अनुसार गेहूं संग्रहण के लिए केंद्रों पर यांत्रिक सफाई प्रदान की जाएगी। गेहूं की गुणवत्ता जांचने के लिए सर्वेक्षकों को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हम आपको बता दें कि पिछले साल प्रदेश के 6 लाख 16 हजार किसानों ने 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचा था। किसानों की सुविधा के लिए गेहूं खरीद के लिए कुल 3694 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। कटे हुए गेहूं के परिवहन, रख-रखाव और किसानों को शीघ्र भुगतान के लिए गोदाम स्तर पर 2199 खरीद केंद्र स्थापित किए गए थे। शेष 1495 उपार्जन केन्द्र समिति स्तर पर स्थापित किये गये। समर्थन मूल्य की राशि का सीधा भुगतान किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में करने की व्यवस्था की गई।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News