लाशें उगलने वाली कैनाल बनती जा रही NTPC की ये कैनाल

By
On:
Follow Us

सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना अंतर्गत NTPC (एनटीपीसी) की डिस्जार्च कैनाल ने मंगलवार को फिर से एक लाश उगली है। अभी कुछ दिन पहले भी इस कैनाल में एक लाश मिली थी। ऐसे में लोग इस कैनाल को लेकर काफी भयभीत महसूस कर रहे हैं और इसे लाशें उगलने वाली कैनाल तक कहने लगे हैं।

दरअसल, मंगलवार को इस कैनाल में एक युवक का शव उतराने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। जिससे विंध्यनगर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और फिर NDRF (एनडीआरएफ) को बुलाया गया। इसके बाद NDRF की मदद से नहर से शव को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया।

पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त अभिषेक राय पिता रमेश सिंह (25) निवासी ढोंटी के रूप में उसकी पहचान हुई है। परिजनों के मुताबिक अभिषेक घर से बाजार जाने के लिए निकला था। वह बाजार न जाकर NTPC के नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है।

 

ये भी पढ़िए-

MP अलर्ट: कई जिलों में अगले 2-3 दिन में बदल सकता है मौसम, जानिए अपने जिले का हाल

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News