Tech News: कॉलिंग सपोर्ट के साथ Boat Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच लॉन्च; जानिए 

By
On:
Follow Us

Tech News: Boat ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ किफायती स्मार्टवॉच Boat Lunar Pro LTE लॉन्च की है। 

Boat Lunar Pro LTE में 1.39 इंच की बड़ी ऑल्वेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट करती है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह वॉच हार्ट रेट, SpO2, मेंस्ट्रुअल साइकिल और स्लीप पैटर्न का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट इन जीपीएस दिया गया है जो कि लोकेशन ट्रैकिंग का सपोर्ट करती है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है जो कि वॉटर और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में 577mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5 दिनों तक चल सकती है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करता है। अन्य फीचर्स में क्विक डायल पैड, वॉयस एसिस्टेंट सपोर्ट, सेडेंटरी अलर्ट, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वैदर, अलार्म, काउंटडाउन, स्टॉप वॉच, डीएनडी और फाइंड माय फोन सपोर्ट शामिल है।

अभी तक Boat ने Boat Lunar Pro LTE की कीमत और सेल तारीख का खुलासा नहीं किया है। आने वाले सप्ताह में इसका खुलासा हो सकता है।

 

ये भी पढिए- Singrauli Breaking: सिंगरौली के किस स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा लगा रहता है ताला?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV