Accident News: ग्वालियर (Gwalior) के टांकोली गांव में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही उटीला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी शिवम राजावत ने बताया कि मृतक की पहचान धौलपुर निवासी प्रेमपाल सिंह गहलौत के रूप में हुई है। वह भिंड की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार (क्रमांक MP 07 CE 9622) ने लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
Accident News: तेज रफ्तार डंपर कार पर पलटा, दो की मौत; जानें खबर