MP News: विकास पर्व में मिली मड़वास को महाविद्यालय की सौगात; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी विकास पर्व के दौरान विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वास के पुराने भवन में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम (MLA Dhauhani Kunwar Singh Tekam) के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इसी क्रम में मड़वास ग्राम (Madwas village) में महाविद्यालय का विधिवत शुभारम्भ 18 जुलाई 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वास के पुराने भवन में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा सीधी जिला (Sidhi district) अन्तर्गत विकासखण्ड मझौली (Majhauli) के मड़वास ग्राम में शासकीय नवीन महाविद्यालय संचालित करने की स्वीकृति प्रदाय की गयी।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा सीधी जिला (Sidhi district) अन्तर्गत विकासखण्ड मझौली (Majhauli) के मड़वास ग्राम में शासकीय नवीन महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

विषय संचालित करने की स्वीकृति

नवीन महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिनमें प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया आगामी 20 जुलाई 2023 से प्रारम्भ होगी। कला संकाय (बी.ए.) के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं भूगोल और विज्ञान संकाय के लिए भौतिकशास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणि शास्त्र, गणित, कम्प्यूटर सांइस तथा वाणिज्य संकाय अन्तर्गत वाणिज्य विषय संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

ये भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर संजय गाँधी स्मृति शासकीय अग्रणी महाविद्यालय सीधी के प्राचार्य डॉ. ए.आर. सिंह, प्रशासनिक अधिकारी (अग्रणी) डॉ. के.एस नेताम एवं नवीन महाविद्यालय मड़वास के प्रभारी प्राचार्य प्रो. बी.एल. सिंह अयाम विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- MP News: मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई निवेश संवर्धन समिति की बैठक; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV