Cricket News: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Team) ने केवल 24 ओवरों में 181 रन बनाए। भारत ने 7.54 की रन रेट से रन बनाए, जो टेस्ट में 20 ओवर या उससे ज्यादा लंबी पारी में सबसे तेज रन रेट है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इतिहास रच दिया। मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत (Indian Cricket Team) ने बेहद आक्रामक अंदाज में रन बनाए। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी अर्धशतक लगाए और टीम इंडिया (Indian Team) ने केवल 24 ओवरों में 181 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में भारत (India) का रन रेट 7.54 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में 20 ओवर या उससे ज्यादा लंबी पारी में यह सबसे ज्यादा रन रेट है। मौजूदा समय में इंग्लैंड (England) की टीम का बैजबॉल अंदाज टेस्ट क्रिकेट (Cricket) में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चा में है। ऐसे में भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड से भी कहीं ज्यादा आक्रामक खेल दिखाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है और इसे ‘ड्रावबॉल’ की पहली झलक माना जा रहा है। खास बात यह है कि टीम इंडिया (Indian Team) ने यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के कोच रहते बनाया है, जो अपने समय पर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Indian Team) ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड (world record), वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम (Indian Team) ने केवल 24 ओवरों में 181 रन बनाए। भारत (India) ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
भारत (India) ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कंगारू टीम ने 2017 में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 32 ओवर में 241/2 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये रन 7.53 के रन रेट से बनाए थे। वहीं, भारत का रन रेट 7.54 रहा। इस पारी में टीम इंडिया (Indian Team) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम भी बनी और अपने सबसे तेज 50 रन भी पूरे किए। भारतीय टीम (Indian Team) ने अपनी दूसरी पारी में 5.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 50 रन बनाए। टेस्ट में भारतीय टीम की यह सबसे तेज फिफ्टी है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की और केवल 71 गेंदों में यानी 11.5 ओवर में 98 रनों की साझेदारी की। रोहित के आउट होने के बाद भारत सिर्फ 12.2 ओवर यानी कुल 74 गेंदों में 100 रन के पार पहुंच गया।
श्रीलंका का रिकॉर्ड भी टूटा
भारत (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंकाई टीम 2001 में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 13.2 ओवर में यानी 80 गेंदों में 100 रन के आंकड़े तक पहुंच गई थी। भारत (India) की इस पारी में मुंबई इंडियंस के स्टार ईशान किशन और रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आक्रामक थे। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। अपने टी20 अवतार में बल्लेबाजी करते हुए, रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ईशान किशन का कमाल
ईशान किशन ने भी महज 33 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया। वह भारत (India) के लिए टेस्ट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बने। इस मामले ऋषभ पंत शीर्ष पर हैं, जिन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। भारत की पारी घोषित होने के समय किशन 34 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद थे, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके रन 152.94 की स्ट्राइक रेट से आए।
किशन का 152.94 का स्ट्राइक रेट
किशन का 152.94 का स्ट्राइक रेट किसी भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट पारी (न्यूनतम 50 रन) में चौथा सबसे स्ट्राइक रेट है। टेस्ट में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने का रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 1982 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 89 रन बनाए थे।
ईशान का टेस्ट में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट
ईशान किशन टेस्ट में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट से 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2006/07 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ 59 गेंदों में 102* रनों की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट 172.88 का था। वहीं, दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जिन्होंने 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 161.29 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 50 रन बनाए थे।
ये भी पढ़िए –
Cricket News: दिनेश कार्तिक ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात; जानिए खबर