Singrauli News: मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आत्मदाह करने को मज़बूर हूँ; जानिए पूरा मामला

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मैं मुख्यमंत्री (Chief Minister) के कार्यक्रम स्थल पर आत्मदाह (self immolation) करने को मज़बूर हूँ। ये कहना है ग्राम सिद्धीखुर्द निवासी सति प्रसाद रजक पिता मनी राम रजक का।

श्री रजक ने इस संबंध में कलेक्टर सिंगरौली (Collector Singrauli) को एक पत्र दिया है जिसमे उन्होंने अपनी पूरी बात रखते हुए कहा है कि पिछले कई दिनो से मैं सती प्रसाद रजक धरने पर बैठा हूँ और अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिससे मैं अब अत्यधिक परेशान हो चुका हूँ और मुख्यमंत्री (Chief Minister) के कार्यक्रम स्थल पर आत्मदाह (self immolation) करने को मज़बूर हूँ। उक्त पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

पत्र में उन्होंने कहा है कि सिंगरौली (Singrauli) जिला अंतर्गत रिलायन्स सासन पावर परियोजना (Reliance Sasan Power Project) एवं सिंगरौली (Singrauli) जिला प्रशासन के बीच हुये समझौता का पालन करने मांग वह लम्बे समय से कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई न होने से अब वह आत्मदाह (self immolation) करने को मज़बूर हैं।

ये है वो पत्र जो सति प्रसाद रजक ने कलेक्टर को दिया…..

Singrauli News: मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आत्मदाह करने को मज़बूर हूँ; जानिए पूरा मामला

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: शिक्षा की सामग्री का हो रहा वितरण; जानिए कहा हुआ

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News