Singrauli News: बीयर बार (Beer bar) में हुए विवाद के खूनी संघर्ष (bloody conflict) में तब्दील हो जाने का एक मामला सिंगरौली जिले (Singrauli District) में सामने आया है।
ये मामला विंध्यनगर थाना (Vindhyanagar Police Station) क्षेत्र में स्थित एक बियर बार का है। जानकारी के अनुसार, बीयर बार (Beer bar) में फिर दो पक्षों (two sides) के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद में तीन युवकों को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विवाद बियर बार (Beer bar) में बने डांस फ्लोर (dance floor) पर डांस (dance) करने को लेकर हुआ था।
बता दें कि विंध्यनगर (Vindhyanagar) में स्थित इस बीयर बार (Beer bar) में आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। गत दिनों हुई मारपीट की घटना में भी तीन-चार लोग घायल हुए थे।
धारदार हथियारों से हुआ हमला
बताया जा रहा है कि बीयर बार (Beer bar) में डांस (dance) करने को लेकर हुआ विवाद के बाद मारपीट (Beating) करने वाले युवकों ने फोन कर अपने कुछ और साथियों को बुला लिया था। धारदार हथियारों (edged weapons) से लैस होकर आए युवकों ने गाली-गालौज करते हुए मारपीट (Beating) शुरु कर दी। जिसमें सौरभ, विशाल और अमित को गंभीर चोट पहुंची है। मारपीट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। बीयर बार (Beer bar) में विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाने (Vindhyanagar Police Station) की पुलिस (Police) ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर (file a case) उनकी तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरा पड़ा है बंद
बीयर बार (Beer bar) में धारदार हथियारों (edged weapons) से हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने जब बीयर बार (Beer bar) में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) के फुटेज को देखने का प्रयास किया तो बार संचालकों ने बताया कि कैमरे (camera) की वायर को चूहों ने कुतर दिया है, इसलिए कैमरे बंद हैं। लोगों का कहना है कि बीयर बार (Beer bar) संचालक जानबूझकर सीसीटीवी कैमरा बंद कराए हैं वर्ना यह पता चल जाएगा कि बार बंद होने के बाद भी संचालित रहता है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: टीचर ने 12 साल के छात्र को बेरहमी से पीटा; जानिए वजह