Cricket News: सभी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की नई जर्सी पहनकर फोटोशूट कराया। बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो भी जारी किया। भारतीय टीम इस नई जर्सी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी पार्टनर एडिडास ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण किया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने नई जर्सी पहनकर फोटोशूट कराया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया। वहीं कई खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं। भारतीय टीम इसी नई जर्सी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी और यही जर्सी ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज और एशियन गेम्स में भी देखने को मिल सकती है।
भारतीय टीम की नई जर्सी के साथ सभी खिलाड़ियों ने फोटोशूट कराया, बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो जारी किया और बताया इस नई जर्सी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी।
भारतीय टीम की नई जर्सी का पैटर्न टेस्ट टीम की जर्सी के समान
भारतीय टीम की नई जर्सी का पैटर्न टेस्ट टीम की जर्सी जैसा ही है। कुछ हल्के नीले रंग की जर्सियों पर गहरे नीले रंग की धारियाँ होती हैं। इसके अलावा बाईं ओर बीसीसीआई का लोगो है जिस पर तीन सितारे हैं। जर्सी के सामने टीम प्रायोजक ड्रीम 11 का नाम भी है। वहीं, छाती के दाईं ओर एडिडास का लोगो है। कंधे के दोनों तरफ तीन सफेद धारियां होती हैं। कॉलर और आस्तीन में केसरिया रंग के किनारे हैं।
टेस्ट टीम की तुलना में भारत की वनडे टीम काफी अलग
भारत की वनडे टीम टेस्ट टीम की तुलना में काफी अलग है। रोहित दोनों टीमों की कप्तानी करते हैं, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ और सुरकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा हैं। रहाणे की जगह हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान हैं।विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन भी टीम में हैं। गेंदबाजी में नये चेहरे हैं कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और ओमरान मलिक।
ये भी पढ़िए –
Cricket News: कप्तान रोहित शर्मा ने की विराट कोहली की तारीफ; जानिए खबर