Bollywood News: करीना कपूर (Kareena Kapoor) , सोनम कपूर (Sonam Kapoor) , स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और शिखा तल्सानिया (Shikha Talsania) स्टारर वीरे दी वेडिंग सीक्वल पर अपडेट सामने आया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म लिस्ट में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ भी शामिल है। 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लोगों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल को लेकर अपडेट आया है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग 2’ के नाम से बनाई जाएगी और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। आइए जानते हैं फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग 2’ को लेकर क्या है पूरी अपडेट।
करीना कपूर (Kareena Kapoor) , सोनम कपूर (Sonam Kapoor) , स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और शिखा तल्सानिया (Shikha Talsania) की फिल्म वीरे दी वेडिंग के सीक्वल की जानकारी सामने आ रही है।
वीरे दी वेडिंग 2 का आइडिया और कॉन्सेप्ट लॉक हुआ
करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अब ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल की जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वीरे दी वेडिंग 2’ का आइडिया और कॉन्सेप्ट लॉक हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2024 में शुरू होगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ‘वीरे दी वेडिंग 2’ फिल्म मेकर्स के लिए एक खास प्रोजेक्ट है। फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। अंतिम मसौदा कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद स्टारकास्ट समेत अन्य चीजों की योजना बनाई जाएगी।
ये भी पढ़िए –
Bollywood News: ऋचा चड्ढा ने शुरू की फिल्म आइना की शूटिंग; जानिए खबर