MP News: सात पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, जप्त मोटरसाइकिल; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: पन्ना जिले (Panna district) के सिमरिया थाना (Simariya police station) क्षेत्र के मोहन्द्रा चौकी (Mohandra Chowki) के कुँवरपुर गांव (Kunwarpur village) में सूचना मिलने पर मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से ले जाई जा रही 350 क्वार्टर देशी शराब, प्लेन और मसाला सहित सात पेटी शराब जब्त की गई है।

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई की रात थाना प्रभारी सिमरिया को सूचना मिली कि मोहंद्रा चौकी अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह को दी और कार्रवाई के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी से मिले निर्देश पर चौकी प्रभारी तुरंत पुलिस टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवाना हुए और कुँवरपुर पहुंचे।

मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से ले जाई जा रही 350 क्वार्टर देशी शराब, प्लेन और मसाला सहित सात पेटी शराब जब्त की गई है।

आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई

जहां आरोपियों को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, जिसमें बड़े बैग में कुल सात पेटी गुटखा रखा हुआ था। एवं कुल 350 क्वाटर मसाला शराब पाये जाने पर 62 लीटर जब्त किया गया पुलिस द्वारा शराब के अवैध परिवहन के संबंध में दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बी.एम. सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, नारायण दास, आरक्षक चालक प्रशांत पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

ये भी पढ़िए- MP News: सफाई कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल; जानिए वजह

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News