MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पुलिसकर्मियों (Policemen) को वीकली ऑफ देने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।
इसके लिए डीजीपी को आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) शुक्रवार रात सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा और सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पुलिस परिवारों (Police families) पर पुष्प वर्षा (showering flowers) कर उनका स्वागत (welcomed) किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programs) भी हुए। सीएम शिवराज सिंह ने पुलिसकर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।
सीएम शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने ये बड़ी घोषणाएं कीं…
- थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।
- पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा।
- आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 किया जाएगा।
- राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा।
- भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
- 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
- सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।
- पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़िए- CM Shivraj Breaking: धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होगी: CM शिवराज