Ministry of Culture: भारत 72 देशों से करता है सांस्कृतिक का आदान-प्रदान; जानिए

By
On:
Follow Us

Ministry of Culture: भारत (India) अपनी संस्कृति-सभ्यता (culture-civilization) के लिए दुनियाभर (Whole world) में एक अलग पहचान रखता है। ऐसे में दुनिया के 72 देशों (72 countries) के साथ अपनी सांस्कृतिक (cultural) का आदान-प्रदान (give and take) करता है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) से सांसद (Member of parliament) श्याम सिंह यादव के द्वारा हालही में लोक सभा (Lok Sabha) में विदेश मंत्री (foreign Minister) से इस सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में विदेश मंत्री (foreign Minister) के द्वारा संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार ऐसे 72 देशों (72 countries) के संबंध में जानकारी दी गई है।

संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के अनुसार, जिन 72 देशों (72 countries) के साथ भारत (India) सांस्कृतिक आदान-प्रदान (cultural exchange) कार्यक्रम (सीईपी) चला रहा है। सीईपी का दायरा अलग-अलग देशों में अलग-अलग होता है और अनुबंध के तहत भारत इन 72 देशों के साथ भारत (India) सांस्कृतिक आदान-प्रदान (cultural exchange) कार्यक्रम चला रहा है।

क्यों किया जाता है सांस्कृतिक आदान-प्रदान?

संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के अनुसार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान (cultural exchange) की यात्राओं का उद्देश्य सामाजिक वैज्ञानिकों को शोध सामग्री एकत्र करने, व्याख्यान देने, संगोष्ठियों में भाग लेने, पुस्तकालयों से परामर्श करने और सामाजिक वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने में सहयोग प्रदान करना है।

ये है 72 देशों की सूची…

Ministry of Culture: भारत 72 देशों से करता है सांस्कृतिक का आदान-प्रदान; जानिए

ये भी पढ़िए-

Bollywood News: सारा पहुंची अमरनाथ यात्रा पर; जानिए अमरनाथ पर सारा ने क्या कहा

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News