Fashion News: साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान; दिखेंगी और खूबसूरत

By
On:
Follow Us

Fashion News: साड़ी (Saree) एक ऐसी पोशाक है जिसे आप किसी भी त्यौहार (any festival) से लेकर शादी तक पहन सकती हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural events) के अलावा महिलाएं ऑफिस और पार्टियों में भी साड़ी पहनती हैं। अनुभवी महिलाओं के लिए साड़ी पहनना बहुत आसान है, नई पीढ़ी के सामने समस्या आ जाती है।

दरअसल, अगर साड़ी की प्लीट्स सही न हों तो इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में लड़कियां साड़ी पहनने से परहेज करती हैं। ऐसे में आपकी समस्या का समाधान करने के कुछ तरीके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको प्लीट्स बनाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपके लिए साड़ी को परफेक्ट तरीके से पहनना बेहद आसान हो जाएगा।

दरअसल, युवा लड़कियों को साड़ी पहनना पसंद है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि साड़ी कैसे पहनी जाती है। साड़ी पहनते समय सबसे बड़ी समस्या प्लीट्स बनाने की होती है।

बॉडी शेपर्स का प्रयोग करें

अगर आप साड़ी पहनते समय बॉडी शेपर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे न सिर्फ आप बेहतर दिखेंगी, बल्कि आपको साड़ी पहनने में भी आसानी होगी। पेटीकोट से साड़ियां ढीली हो जाती हैं, जबकि बॉडी शेपर्स इस समस्या को आपसे दूर रखेंगे।

Fashion News: साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का ध्यान; दिखेंगी और खूबसूरत
photo by google

साड़ी पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • अच्छी तरह से प्रेस की हुई हो साड़ी
  • पेटीकोट की फिटिंग भी है ज़रूरी
  • फुटवेयर पहन कर पहनें साड़ी
  • सही जगह से बांधें साड़ी
  • बनाओ प्लीट्स मगर प्यार से
  • सेफ्टी के लिए सेफ्टी पिन
  • पहले कर लें मेकअप और हेयरस्टाइलिंग
  • पहले बनाएं पल्लू

ये भी पढ़िए- प्रिंटेड साड़ी में मिलेगा कमाल का लुक, ट्राय करिए ये टिप्स; जानिए इनके बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV