MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 2 नई तहसीलों (tehsils) का सृजन (creation) करने के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने हरी झंडी दे दी है। दोनों नई तहसीलों (tehsils) का सृजन (creation) सीधी (Sidhi) व नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला में किया जाएगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) की बैठक में इसे लेकर निर्णय हुआ है। बैठक में मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने सृजन (creation) की जाने वाली इन दोनों तहसीलों (tehsils) के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के पदों को भी स्वीकृत किया गया है।
सीधी (Sidhi) जिले में नवीन तहसील (new tehsil) मड़वास (Madwas) के सृजन (creation) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में नवीन तहसील (new tehsil) शिवपुर Shivpur के सृजन (creation) की स्वीकृति दी है।
सीधी जिले की नवीन तहसील
मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने सीधी (Sidhi) जिले में नवीन तहसील मड़वास (New Tehsil Madwas) के सृजन का निर्णय लिया। वर्तमान तहसील मझौली के राजस्व निरीक्षक मण्डल गिजावर के पटवारी हल्का 33,35-38,40,42-45 एवं 48 तथा राजस्व निरीक्षक मण्डल मडवास के पटवारी हल्का नम्बर 31,32,39,41,46,47 एवं 49 से 55 इस प्रकार कुल 24 पटवारी हल्के एवं 71 ग्राम समाविष्ट होंगे, जिनके गठन के बाद शेष तहसील मझौली में तहसील मझौली के प.ह.न. 1-11, 14-22 तथा रा.नि. मण्डल जोबा के प.ह.न. 12,13, 23-30 एवं 34, इस प्रकार कुल 31 पटवारी हल्के तथा 61 ग्राम समाविष्ट होंगे।
-
सीधी में नवीन तहसील मड़वास के कुशल संचालन के लिए तहसीलदार 01, नायब तहसीलदार 02, सहायक ग्रेड 2 के 02, सहायक ग्रेड 3 के 04, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 3, जमादार/दफतरी/बस्तावरदार का 1, वाहन चालक का 1. भृत्य के 06 इस प्रकार कुल 20 पद स्वीकृत किये गये हैं।
नर्मदापुरम जिले की नवीन तहसील
मंत्रि-परिषद (Council of Ministers) ने जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) में नवीन तहसील शिवपुर (New Tehsil Shivpur) के सृजन की स्वीकृति दी। वर्तमान तहसील सिवनी मालवा के राजस्व निरीक्षक मंडल शिवपुर के पटवारी हल्का नम्बर 01 से 09, राजस्व निरीक्षक मण्डल चापडाग्रहण के पटवारी हल्का नम्बर 10 से 19, राजस्व निरीक्षक मण्डल पगढाल के पटवारी हल्का नम्बर 20 से 30 कुल 30 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे। तत्पश्चात तहसील सिवनी मालवा में राजस्व निरीक्षक मण्डल खपरिया के पटवारी हल्का नम्बर 01 से 13, राजस्व निरीक्षक मण्डल धरमकंडी के पटवारी हल्का न. 14 से 23, राजस्व निरीक्षक मण्डल सिवनी मालवा के पटवारी हल्का नं. 24 से 33, राजस्व निरीक्षक मण्डल लोखरथलाई के पटवारी हल्का न. 34 से 45, राजस्व निरीक्षक मण्डल के नंदरवाड़ा के पटवारी हल्का न. 46 से 57, इस प्रकार कुल 57 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे।
-
नर्मदापुरम जिले की नवीन तहसील शिवपुर के कुशल संचालन के लिए तहसीलदार 01, सहायक ग्रेड-2 के 02, सहायक ग्रेड-3 का 04, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 01, जमादार / दफतरी / बस्तावरदार 1, वाहन चालक 1, भृत्य 04 इस प्रकार कुल 14 पद स्वीकृत किये गये हैं।
ये भी पढ़िए-
MP News: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि से जानिए बहनों की खुशियों की दास्तां