Coal India News: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के कोयला कामगारों (coal workers) के एक बड़ी खुशखबरी (good news) है। ये खुशखबरी (good news) कोयला कामगारों (coal workers) के 23 माह से लंबित पड़े एरियर (arrears) से जुड़ी है।
दरअसल, कोयला कामगारों (coal workers) के लंबित एरियर (arrears) का भुगतान होने वाला है। इस लंबित एरियर (arrears) का भुगतान अगस्त माह के वेतन (salary) के साथ किया जाएगा, जो कि कोयला कामगारों (coal workers) को सितंबर माह में मिलेगा। बता दें कि इस एरियर (arrears) के भुगतान की मांग कोल इंडिया (Coal India Limited) के कोयला कामगारों (coal workers) के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और इसकी खबर बुधवार को फैलते ही कोयला कामगारों (coal workers) में खुशी की लहर भी दौड़ पड़ी है।
कोयला कामगारों (coal workers) के लंबित एरियर (arrears) के भुगतान के संबंध में बुधवार, 2 अगस्त को कोल इंडिया (Coal India Limited) के जीएम (एमपी एंड आईआर) गौतम बनर्जी के द्वारा कोल इंडिया (Coal India Limited) की सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी (CMD) को पत्र के द्वारा जानकारी दी गई है।
कोल इंडिया के जीएम, एमपी एंड आईआर गौतम बनर्जी के द्वारा जारी पत्र में ये भी कहा गया है कि पात्र कार्यरत, पृथक और सेवानिवृत्त कामगारों (retired workers) के बकाया का भुगतान सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यथाशीघ्र किया जा सकता है। बकाया राशि का भुगतान सभी लागू कटौतियां करने के बाद की जा सकती है।
ये भी जानिए
बताया ये भी जा रहा है कि कोयला कामगारों (coal workers) के 11वें वेतन समझौता पर 20 मई, 2023 को हस्ताक्षर हुए थे। वेतन समझौता लागू होने से अब तक अवधि का एरियर मिलना था। यह करीब 23 महीने का है। इस अवधि का एरियर (arrears) 2.50 लाख से 7 लाख रुपये तक पहुँच सकता है।
ये भी पढि़ए-