Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा जिले (Bhilwara district) में 14 साल की एक लड़की कोयले की भट्टी (coal furnace) में जल गई। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा, लड़की को जलाने से पहले सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार (arrested the accused) कर लिया है. घटना जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात को हुई. सूचना पाकर चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता के बड़े भाई ने बताया कि लड़की बुधवार सुबह 8 बजे बकरी लेकर घर से निकली थी। दोपहर करीब तीन बजे बकरियां तो लौट आईं लेकिन उसकी बहन नहीं आई।
लड़की को जलाने से पहले सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।ग्रामीणों ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। जब तीनों लड़कियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर आग लगाने की बात कबूल की तो पुलिस को सूचना दी गई।
हड्डी के टुकड़े मिले आग में
गांव में सभी रिश्तेदारों के घर ढूंढने के बाद भी परिवार को वह नहीं मिला। रात करीब 8 बजे ग्रामीणों को गांव के बाहर डेरे में कोयला बनाने की भट्ठी दिखी, जिसके बाद दोबारा तलाश शुरू हुई. चूंकि बारिश के दौरान भट्ठी नहीं जलती, इसलिए वे संदेह से उसके पास पहुंचे, तभी उन्हें उसके जूते मिले। करीब से देखने पर उन्हें लड़की का पहना चांदी का कंगन और हड्डी के टुकड़े आग में मिले।
अधिकारियों द्वारा जांच शुरू
इसके बाद ग्रामीणों ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। जब तीनों लड़कियों ने सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) कर आग लगाने की बात कबूल की तो पुलिस को सूचना दी गई। देर रात चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। रात में ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। गुरुवार सुबह अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
ये भी पढ़िए- Crime News: 17 साल की बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर किया उसके साथ दुष्कर्म