Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) समेत विंध्य (Vindhya) के ज्यादातर जिलों में बारिश (rains) पिछले 24 घंटे से जोर पकड़े हुये है। ऐसे में इस कुछ बारिश (rains) से सीधी-सिंगरौली (Sidhi-Singrauli) एनएच-39 (NH-39) कीचड़मय हो गया है।
कीचड़ से लबालब हुये सीधी-सिंगरौली (Sidhi-Singrauli) एनएच-39 (NH-39) पर गुरूवार को सुबह से जाम लगा रहा। दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। इस मार्ग में सजहर समेत अन्य स्पॉट्स पर तो कीचड़ इतना खतरनाक रूप से हो गया था कि मार्ग से गुजरने वाले वाहन कीचड़ में फंस जा रहे थे और जो निकलने का ज्यादा प्रयास करते तो वो वाहन वहां फिसल के कारण आगे ही नहीं बढ़ पा रहे थे। ऐसे में इस जाम में फंसी सवारी बसों में यात्री भी फंसे रहे और काफी परेशान होते रहे।
बता दें कि पिछले दिनों सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि के द्वारा ये कहा गया था कि सीधी-सिंगरौली (Sidhi-Singrauli) एनएच-39 (NH-39) का निर्माण कार्य काफी हद तक हो गया है और अब पहले जैसी दिक्कते नहीं आयेंंगी, लेकिन अब जब कुछ देर की बारिश ने एनएच-39 (NH-39) पर व्याप्त अव्यवस्था की पोल खोल दी है, तो लोग इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: सिंगरौली पहुंचा डेंगू, 5 वर्ष की बच्ची डेंगू पॉजिटिव; जानिए अलर्ट करने वाली खबर