Bollywood News: रॉकी और रानी (Rocky and Rani) की लव स्टोरी (Love Story) ने कमाए 105.08 करोड़ रुपए, बनी 2023 की छठी 100 करोड़ी फिल्म; करण जौहर (karan johar) की 100 क्लब में दूसरी बार एंट्री।
करन जोहर की बॉलीवुड (Bollywood) में दमदार वापसी सात साल बाद भी नजर आया वही निर्देशन हुनर। 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की(Rocky and Rani) प्रेम कहानी ने दूसरे वीकेंड में भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई की है। पहले हफ्ते में जोरदार कमाई करने वाली रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों में दमदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक कुल 105.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन(Collection)कर चुकी है। 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे करण जौहर की लव स्टोरी रॉकी और रानी 100 क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
कारन जोहर ने लव एंड ड्रामा मूवीज के निर्देशन(Collection) में फिर छोड़ी अपनी छाप। 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी पर कराई 100 करोड़ क्लब में एंट्री।
100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा किया पार
100 करोड़ कमाने वाले डायरेक्टर्स (Directors)की लिस्ट में अब करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है।जिसमे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की एक्टिंग का भी उतना ही योगदान रहा जितना कारन जोहर के निर्देशन का | रोहित शेट्टी ने 9 फिल्मों, संजय लीला भंसाली और कबीर खान ने 4-4 फिल्मों, एसएस राजामौली, अली अब्बास जफर, फरहाद सामजी, राजकुमार हिरानी और सिद्धार्थ आनंद ने 3-3 फिल्मों के साथ 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया। 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्में देने वाले टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है।
रिलीज़ के 10 दिनों में कुल कलेक्शन
यह कहना गलत नहीं होगा कि एक निर्देशक के रूप में करण जौहर ने एक बार फिर उस विशिष्ट ‘फील गुड बॉलीवुड मोमेंट'(Bollywood moment) का निर्माण किया है जो उनका ट्रेडमार्क है। लेकिन इस बार करण की फिल्म सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह एक अद्भुत पारिवारिक ड्रामा (family drama) है और करण ने अपनी कहानी में महत्वपूर्ण संदेश दिया है। रिलीज़ के 10 दिनों में कुल 105.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 की छठी 100 करोड़ी फिल्म बनकर उभरी।
ये भी पढ़ें- Bollywood News: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ओपनिंग डे कलेक्शन; जानिए खबर