UP News: योगी का नया फरमान एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले श्रमिकों की होगी टीबी स्क्रीनिंग; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने (TB-free) के लिए बड़ा कदम उठाया है।

योगी सरकार ने प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को क्षय रोग की पुष्टि होने पर तुरंत इलाज शुरू करने और संक्रमण रोकने का आदेश दिया है। इसके लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में टीबी स्क्रीनिंग (TB screening) और टेस्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसे ध्यान में रखते हुए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत एक्सप्रेसवे (expressway) निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों की टीबी स्क्रीनिंग (TB screening) और परीक्षण किया जाएगा।

एक्सप्रेस-वे (expressway) पर काम करने वाले श्रमिकों की टीबी स्क्रीनिंग (TB screening) की जांच की जाएगी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक सरकार ने गरीब मजदूरों को तोहफा दिया है।

लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान करने की मांग

संयुक्त निदेशक क्षय रोग, राज्य क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे (expressway) औद्योगिक विकास प्राधिकरण से सहयोग मांगा है। उन्होंने मांग की कि एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा, विश्राम गृह, जलपान स्थल और पेट्रोल पंपों पर तपेदिक के लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। इसके लिए आईईसी सामग्री संबंधित जिले के जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

डीटीओ श्रमिकों की टीबी स्क्रीनिंग (TB screening) के लिए कैंप भी लगाएंगे

इसके अलावा डीटीओ श्रमिकों की स्क्रीनिंग के लिए कैंप भी लगाएंगे। इसके अलावा डॉ. भटनागर ने क्षय रोगियों के समय पर उपचार प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर मरीजों के वाहनों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने की बात कही।

 

ये भी पढ़िए- UP News: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम योगी का नया फरमान

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV