Bollywood News: एक फुटबॉल एनथुसिएस्ट (Football enthusiast) के रूप में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित फीफा महिला विश्व कप (FIFA Women’s World Cup held in Australia) के इतिहास का गवाह बनने के लिए फ्रंट रो सीट ली।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) की चकाचौंध और ग्लैमर से परे एक्टर अपारशक्ति खुराना का खेल विशेषकर फुटबॉल के प्रति गहरा जुनून है। अपारशक्ति खुराना फिलहाल स्त्री 2 (Stree 2) पर काम कर रहे हैं। उनके पास जुबली के लेखक अतुल सबरवाल द्वारा लिखित और निर्देशित बर्लिन भी पाइपलाइन में मौजूद है ।
साथ ही अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ फाइंडिंग राम नामक एक डॉक्यूमेंट्री भी शामिल है। अपारशक्ति ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित फीफा महिला विश्व कप (FIFA Women’s World Cup) का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा: “हाऊ फा कैन यु गो फ़ॉर फीफा (How fa can you go for FIFA)।
https://www.instagram.com/p/Cvrf6keSwoW/?hl=en
ये भी पढ़िए- Bollywood News: यारियां 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज़; जानिए खबर