Crime News: कंपनी की बस पलटने से 20 कर्मचारी घायल, ड्राइवर गिरफ्तार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवन्नामलाई जिले (Tiruvannamalai district) के चेयर (Chair) में बुधवार को एक कंपनी की बस पलटने (bus overturned) से 20 लोग घायल (Injured) हो गए।

मजदूर काम के बाद बस से घर लौट रहे थे। रात की शिफ्ट ख़त्म करने के बाद, 40 कर्मचारी एक बस में चढ़े जो उन्हें कांचीपुरम (Kanchipuram) के वलज़ाबाद (Walzabad) शहर में कंपनी परिसर से घर छोड़ने जा रही थी। यह घटना तब हुई जब सड़क के मोड़ से गुजरने की कोशिश में बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस एक सूखे मैदान में जा गिरी। किसानों समेत स्थानीय लोगों ने पलटी बस से यात्रियों को बचाया।

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की पहचान एन. थिरुमल (Thirumal) (28) के रूप में हुई है, जो नशे (drunk) में पाया गया और उसे गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया। घायलों को कांचीपुरम के सरकारी जिला अस्पताल (Government District Hospital in Kancheepuram) में भर्ती (admitted) कराया गया है।

 

ये भी पढ़िए- Crime News: शौक को पूरा करने के लिया बना फर्जी कलेक्टर; आरोपी गिरफ्तार

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV