MP News: आदिवासी भाइयों के जिंदगी बदलने का एक्ट; मुख्यमंत्री चौहान

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि पेसा एक्ट (PESA Act) आदिवासी भाइयों (tribal brothers) के जिंदगी बदलने का एक्ट (Act) है। इस एक्ट में गांव के लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त (economically empowered) बनाने का कार्य किया जायेगा।

इस एक्ट में जल, जंगल, जमीन का अधिकार ग्राम सभा को देकर गांव के लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम स्तर पर शांति विवाद निवारण समिति के माध्यम से छोटे मोटे आपसी झगड़ों का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही करने, तेदुं पत्ता संग्रहण का कार्य ग्राम सभा के माध्यम से करके अधिक लाभ प्राप्त करने की बात कही। पेसा मोबीलाईजर (mobilizer) सुरभि टांडिया ने बताया कि उन्होंने आपसी झगड़ों का निराकरण ग्राम सभा के माध्यम से कराया है। ग्राम धीरू टोला की अमरवती खुराना ने बताया कि ग्राम सभा द्वारा तेदुं पत्ता संग्रहण का कार्य किया गया है। विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से मदद करता है।

मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि पेसा एक्ट (PESA Act) आदिवासी भाइयों (tribal brothers) के जिंदगी बदलने का एक्ट (Act) है। इस एक्ट में जल, जंगल, जमीन का अधिकार ग्राम सभा को देकर गांव के लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त (economically empowered) बनाने का कार्य किया जा रहा है।

MP News: आदिवासी भाइयों के जिंदगी बदलने का एक्ट; मुख्यमंत्री चौहान

 

]ये भी पढ़िए- MP News: लाड़ली बहनों के बैंक खातों में तीसरी किस्त जारी करेंगे; मुख्यमंत्री शिवराज

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV