PM Modi News: प्रधानमंत्री 12 अगस्त को मध्य प्रदेश की यात्रा पर

By
On:
Follow Us

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की यात्रा पर जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क (rail and road) क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone and inauguration) करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त, 2023 को मध्य प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। दोपहर करीब 2.15 बजे प्रधानमंत्री सागर जिला पहुंचेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। दोपहर करीब 3.15 बजे प्रधानमंत्री धाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

बता दे कि कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री (Prime Minister) 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क (rail and road) क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone and inauguration) करेंगे। प्रमुख संतों और समाज सुधारकों को सम्मानित करना, प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की एक विशेष पहचान रही है।

रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि

प्रधानमंत्री (Prime Minister) कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण के पूरा होने को चिन्हित करने वाली परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 2475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है। अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी।

दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे

प्रधानमंत्री (Prime Minister) 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है।

 

ये भी पढ़िए- PM Modi News: प्रधानमंत्री ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV