Indian Railways: रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर आने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया और कॉनकोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) स्थापित करने के लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार किया है।
इन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) का संचालन लाइसेंसधारक करेंगे। इस पायलट परियोजना के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 50 स्टेशनों (stations) को चिन्हित किया है। लाखों दैनिक आगंतुकों और यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों (railway stations) पर सुविधाओं में लगातार वृद्धि कर रहा है। ऐसे में सभी को किफायती मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और उपभोज्य वस्तुएं (जनऔषधि उत्पाद) उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देना।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) आउटलेट्स के सफल बोलीदाताओं को जन औषधि की दुकान (Jan Aushadhi Store) चलाने के लिए आवश्यक अनुमति और लाइसेंस (License) प्राप्त करना होगा तथा उन्हें दवाइयों के भंडारण के लिए सभी वैधानिक आवश्यकताओं का भी अनुपालन करना होगा।
ऐसे जगह स्थापित किये जायेंगे
इस योजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) को ‘अपेक्षित यात्री सुविधा’ माना जाएगा और उसके अनुसार रेलवे (railway) वाणिज्यिक रूप से लाइसेंसधारकों (license holders) द्वारा संचालन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशनों के कॉनकोर्स में तैयार किये गए आउटलेट उपलब्ध कराएगा। ये आउटलेट सुविधाजनक स्थानों पर सर्कुलेटिंग एरिया/परिसरों में स्थित होंगे, ताकि रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर आने और जाने वाले सभी यात्रियों को लाभ हो।
ई-नीलामी की जाएगी
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) रेलवे डिवीजनों (railway divisions) द्वारा पहचान किए गए स्थानों पर लाइसेंसधारियों द्वारा स्थापित और संचालित किए जाएंगे। आईआरईपीएस (IREPS) के माध्यम से संबंधित रेलवे डिवीजनों (railway divisions) के साथ ई-नीलामी (e-auction) द्वारा स्टाल प्रदान किए जाएंगे। इन स्टालों को एनआईडी अहमदाबाद द्वारा डिजाइन किया जाएगा।
बोलीदाताओं को ये करना होगा पहले
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) आउटलेट्स के सफल बोलीदाताओं को परिचालन शुरू करने से पहले पीएमबीजेके (PMBJK) के लिए नोडल एजेंसी यानी फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (Pharmaceuticals and Medical Devices Bureau of India) और जनऔषधि योजना (पीएमबीआई द्वारा अनिवार्य) के लिए अधिकृत वितरकों के साथ भी एक समझौता करना होगा।
ये है रेलवे स्टेशनों की लिस्ट
ये भी पढ़िए- Ministry of Forest and Climate Change: देश में लगभग 150 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड; जानिए