Mauganj News: नवीन जिला (new district) मऊगंज (Mauganj) के गठन से जुड़ा शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट (Chief Minister Shivraj cabinet) ने बड़ा फैसला लिया है। फैसला ये है कि शिवराज कैबिनेट (Chief Minister Shivraj cabinet) ने नवीन जिला मऊगंज (Mauganj) के गठन को लेकर मंजूरी दे दी है।
शनिवार को भोपाल (Bhopal) में आयोजित शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि नवीन मऊगंज जिले (New Mauganj District) के गठन के साथ-साथ इसमें रीवा जिले (Rewa district) से अलग होकर 3 तहसीलें मऊगंज (Mauganj), हनुमना (Hanumana) और नईगढ़ी (Naigarhi) शामिल करने पर अब फाइनल मुहर शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) ने लगा दी है।
वहीं, इस सभी फैसलों के बीच शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) ने नवीन जिला मऊगंज (New Mauganj District) के कुशल संचालन ले लिए कलेक्टर (Collector) सहित 31 पदों के भी सृजन को मंजूरी (approval of creation) दे दी है।
ये भी पढ़िए- Mauganj News: मऊगंज के पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने से जुड़ी बड़ी खबर; जानिए