MP News: भीषण सड़क हादसा, बल्कर ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर; दर्जनों हुए घायल

By
On:
Follow Us

MP News: सीधी जिले (Sidhi district) में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 12 बजे एक बस बल्कर (bulker) से टकरा गई। हादसे में बस (Bus) में सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल (passenger injured) हो गए. इनमें से 27 की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी और कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले जाया गया।

यहां सभी का इलाज चल रहा है, फिलहाल मौत की कोई खबर नहीं है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रात करीब 12 बजे की है. गौतम बस सर्विस की बस (MP 19P 0563) सतना से सिंगरौली (Satna to Singrauli) जा रही थी। तभी बलकर सीधी से रीवा जाते समय बधौरा शिव मंदिर के पास बस ने सामने से टक्कर मार दी।

बता दे कि बस 50 से अधिक यात्रियों (50 passengers) से भरी हुई थी। जिनमें से 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बल्कर की टक्कर से बस पलट गई। कई लोगों के हाथ-पैर टूटने की नौबत आ जाती है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी (District Hospital Sidhi) और कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले जाया गया।

MP News: भीषण सड़क हादसा, बल्कर ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर; दर्जनों हुए घायल

सभी घायलों का इलाज चल रहा है

मामले की जानकारी लगते ही चुरहट थाना, सेमरिया और जमोड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों (injured) को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घायलों (injured) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट और जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़िए- MP News: रीवा जिले में बड़ा हादसा चार बच्चियों की डूबने से मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News