MP News: किसानों से ई-खसरा खतौनी लेने की अपील; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: राष्ट्रीय भू-अभिलेख (National Land Records) आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुक्त भू-अभिलेख (Land Records) एवं बन्दोबस्त म.प्र. (M.P.) ग्वालियर (Gwalior) ने ई-खसरा परियोजना (e-Khasra project) को लागू किया है। किसानों (Farmers) से आग्रह किया गया है कि वे ई खसरा खतोनी (e Khasra Khatoni) ही लें।

इस परियोजना के अन्तर्गत अनुबंधित फर्म द्वारा सभी तहसीलों में आई.टी. सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनसे कृषकों को उनकी मांग अनुरुप प्रमाणित खसरा बी-1, नक्शा की प्रतिलिपियाँ नियत शुल्क प्रति पृष्ठ 30 रुपये लेकर उपलब्ध कराई जा रही है।

किसान (farmer) अपने खाते की नकल, खेत का अक्श विभागीय बेवसाईट (departmental website) www.mpbhulekh.gov.in पर निशुल्क देख सकता है।

 

ये भी पढ़िए- Mauganj News: मऊगंज के पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने से जुड़ी बड़ी खबर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV