Mauganj Breaking News: नवगठित मऊगंज जिला (Mauganj district), जो कि रीवा जिले (Rewa district) से अलग कर नया जिला बनाया गया है, वह 15 अगस्त 2023 से अस्तित्व में आ जायेगा। इस नवीन जिले में अब कलेक्टर (Collector) और एसपी (SP) की पोस्टिंग कर दी गई है।
नवगठित जिला मऊगंज (Mauganj district) में कलेक्टर (Collector)और एसपी (SP) की पोस्टिंग रविवार, 13 अगस्त को शासन स्तर से जारी किया गया है। इन आदेशों के तहत आईएएस (IAS) सोनिया मीना को मऊगंज का कलेक्टर (Collector of Mauganj) बनाया गया है। वहीं, वीरेन्द्र जैन को नवगठित मऊगंज जिले का एसपी (SP of the newly formed Mauganj district) बनाया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के अनुसार, नवगठित मऊगंज जिला (Mauganj district) 15 अगस्त 2023 से अस्तित्व में आ जायेगा। ऐसे में इस दौरान 15 अगस्त के दिन यहां तिरंगा झंडा विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब विधायक (Assembly Speaker and Devtalab MLA) गिरीश गौतम फहरायेंगे।
ये भी पढि़ए- Mauganj News: मऊगंज के पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने से जुड़ी बड़ी खबर; जानिए