Lalitpur News: ललितपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी; संदिग्ध से पूछताछ

By
On:
Follow Us

Lalitpur News: ललितपुर (Lalitpur) में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन (Police and district administration) ने सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) के कड़े इंतजाम शुरू कर दिये हैं। सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) को लेकर रेलवे स्टेशन (railway station) पर जीआरपी व आरपीएफ (GRP and RPF) ने शनिवार की शाम सघन चैकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने संदिग्ध वस्तुओं को तलाशा, तो वही संदिग्ध (suspicious) लोगों से पूछताछ की। शनिवार की रात जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार व आरपीएफ थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से अपने हमराहों के साथ रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म व ट्रेनों में सघन चैकिंग अभियान (checking campaign) चलाया। इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई तो वहीं संदिग्ध (suspicious) लगने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई।

ललितपुर (Lalitpur) में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन (Police and district administration) ने सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) के कड़े इंतजाम शुरू कर दिये हैं।

ट्रेन के कोच में भी की गई चेकिंग

इस दौरान सामान आदि भी चेक किया गया। ललितपुर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के कोचों में चढ़कर चेकिंग की गई। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी थानाध्यक्षों द्वारा यात्रियों से संवाद किया गया व उनसे अपील की गई कि कहीं भी कोई संदिग्ध (suspicious) वस्तु या दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें दे। जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

 

ये भी पढ़िए- Lalitpur Crime News: ललितपुर में दिनदहाड़े हुई चोरी आरोपी फरार, जानिए पूरी घटना

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News