PM Modi: लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) पर कहा कि सरकार गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ (2 crore ‘Lakhpati Didis) बनाने का लक्ष्य लेकर महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के साथ काम कर रही है।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कृषि तकनीक के बारे में बात की और ग्रामीण विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की क्षमता का लाभ उठाने की वकालत की। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा कि 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन चलाने और उनकी मरम्मत के लिए ऋण और प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा, इन महिला स्वयं सहायता समूहों को ‘ड्रोन की उड़ान’ की शक्ति प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा कि 10 करोड़ महिलाएं (1c0 rore women) महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। “गांवों में आज, किसी को भी बैंक में दीदी, आंगनवाड़ी में दीदी और दवा उपलब्ध कराने वाली दीदी मिल सकती है।
ये भी पढ़िए- PM Modi: भारत मणिपुर के लोगों के साथ है: प्रधानमंत्री