PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बताया कि इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप 13.5 करोड़ (13.5 crore) लोग गरीबी की बेड़ियों को तोड़कर (Breaking the shackles of poverty) नए मध्यम वर्ग में प्रवेश कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप, सरकार के पांच साल के एक कार्यकाल के दौरान 13.5 करोड़ (13.5 crore) निर्धन लोग गरीबी की बेड़ियों से मुक्त (breaking the shackles of poverty) होकर नए मध्यम वर्ग में प्रवेश कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि जीवन में इससे बड़ी कोई संतुष्टि नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि आवास योजनाओं से लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 50,000 करोड़ रुपये का प्रावधान और ऐसी कई अन्य योजनाओं ने इन 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी की कठिनाइयों से ऊपर उठने में सहायता की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए याद दिलाया कि भारत की विश्व रैंकिंग 2014 में 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से सुधर कर आज 2023 में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।
ये भी पढ़िए- PM Modi: प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि; जानिए