NASA will launch a rocket from Mars: ये मार्स के सैंपल्स को पृथ्वी पर पहुंचाएगा, इनमें ढूंढी जाएगी लाल ग्रह पर जीवन की संभावना

By
On:
Follow Us

NASA will launch a rocket from Mars: नासा (NASA) पहली बार किसी दूसरे ग्रह से रॉकेट लॉन्च (launch a rocket) करने की तैयारी कर रहा है।

मार्स सैंपल रिटर्न मिशन के तहत नासा मार्स एस्सेंट व्हीकल (MAV) को मंगल ग्रह से लॉन्च करेगा, जो फिर वहां से इकट्ठा किए गए सैंपल्स को धरती पर पहुंचाने में मदद करेगा। इसके लिए MAV की टीम ने सॉलिड रॉकेट (solid rocket) मोटर के पहले और दूसरे स्टेज की टेस्टिंग कर ली है, जो सफल रही। नासा के मार्शल स्पेस सेंटर (NASA’s Marshall Space Center) से मैनेज किए जा रहे MAV को जून 2028 में लॉन्च किया जाएगा। मंगल (Mars) ग्रह से सैंपल 2030 तक धरती पर पहुंच सकते हैं। इन सैंपल्स को फिलहाल नासा का पर्सीवरेंस रोवर इकट्ठा कर रहा है।

ये पहला मौका होगा जब किसी और ग्रह (planet) से सैंपल पृथ्वी पर लाए जाएंगे। इनकी जांच के दौरान (During their investigation) मंगल पर जीवन की संभावना खोजने की कोशिश की जाएगी।

 

ये भी पढ़िए- Tech news: मोबाइल पर बिना इंटरनेट देख सकेंगे लाइव टीवी और OTT कंटेंट; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV