Crime News: अयोध्या को चारों तरफ से घेर रही ISI; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: अयोध्या के राममंदिर (Ram temple of Ayodhya) में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देश के बड़े नेता और VVIP इकठ्ठा होंगे।

हालांकि अयोध्या के आसपास के जिलों से लगातार ISI एजेंट्स, आतंकी और स्लीपर सेल मेंबर्स (ISI agents, terrorists and sleeper cell members) की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद से अगस्त 2020 में बलरामपुर से एक आतंकी, फरवरी-जुलाई और सितंबर 2021 में लखनऊ से 4 आतंकी, सितंबर 2021 में ही प्रयागराज, रायबरेली, और बहराइच (Prayagraj, Rae Bareli, and Bahraich) से 3 आतंकी और अप्रैल 2022 में गोरखपुर से एक आतंकी गिरफ्तार हुआ।ये सिलसिला रुका नहीं है। सबसे नए मामले में UP ATS ने 2 जुलाई को गोंडा से सद्दाम, 1 अगस्त को मुकीम, 16 जुलाई को रईस, 18 जुलाई को सलमान और अरमान नाम के ISI एजेंट और आतंकी गिरफ्तार किए हैं। इसी केस में 6 जुलाई को गोरखपुर से तारिक नाम का शख्स भी गिरफ्तार हुआ है।

यूपी ATS को शुरुआती छानबीन में पता चला है कि इन सभी मामलों में आतंकियों को बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के नाम पर भड़काया गया था। सभी स्लीपर सेल की तरह ट्रेंड किए गए थे और मिशन मिलने पर ही एक्टिव होने वाले थे। सवाल यही है कि क्या अयोध्या और राम मंदिर (Ayodhya and the Ram temple) पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है।

पहला आरोपी: सद्दाम शेख

आरोप: अलकायदा, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवातुल हिंद से कनेक्शन(Al Qaeda, Hizbul Mujahideen and Ansar Ghazwatul Hind)

सद्दाम की पत्नी बोली- मेरे पास पैसे नहीं कि उसके लिए वकील करूं

यूपी ATS ने सद्दाम को 2 जुलाई को लखनऊ (Lucknow) से गिरफ्तार किया। इसी दिन उसके साथी रिजवान को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अरेस्ट किया गया। सद्दाम का घर गोंडा से करीब 20 किमी दूर जेल रोड पर पठानपुरवा गांव में है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Crime News: पति ने कुल्हाड़ी से काटा पत्नी का गला, खुद ने फांसी लगाकर दी जान

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV