Ministry of Defence: “मेरी माटी मेरा देश अभियान”का शुभारम्भ; जानिए

By
On:
Follow Us

Ministry of Defence: आजादी के 75 वर्ष (75 years of Independence) पूरे होने के उपलक्ष्य में, आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) जन नेतृत्व की पहल के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ने इसी उत्सव की निरंतरता में ‘ मेरी माटी मेरा देश अभियान’ (Meri Mati Mera Desh Abhiyan) का शुभारम्भ (launched) किया है।

कार्यक्रम की विषय-वस्तु के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 09 से 15 अगस्त, 2023 तक दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न वायु सेना स्टेशनों (Air Force Stations) पर किया गया। इन सभी स्थानों पर स्वदेशी प्रजातियों के 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई गई, ताकि धरती मां को फिर से हरा-भरा बनाया जा सके। इस कार्यक्रम का नाम ‘वसुधा वंदन’ (Vasudha Vandan) रखा गया है। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय ने ‘पंच प्रण’ शपथ ली।

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations)स्टेशनों के कर्मियों, स्कूली बच्चों, क्षेत्र के निवासियों और पंचायतों की उत्साहपूर्वक भागीदारी ने इस आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations) अर्जनगढ़

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations) अर्जनगढ़ बाबा मंगल दास पार्क, आयानगर में ‘अमृत वाटिका’ विकसित की गई थी। वेद पाल (Corporator and Municipal President) ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्टेशन अधिकारियों की सहायता की।

Ministry of Defence: "मेरी माटी मेरा देश अभियान"का शुभारम्भ; जानिए

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations)

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations) हिंडन के पास बोवापुर गांव में अमृत सरोवर के निकट एक ‘अमृत वाटिका’ विकसित की गई। नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त निदेशक प्रभात कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेशन अधिकारियों की सहायता की।

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations)

वायु सेना स्टेशन (Air Force Stations) पालम के पास इंडो-कोरियन फ्रेंडशिप पार्क में कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली छावनी बोर्ड के सुनील कटारिया के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ‘वीरों का वंदन’ कार्यक्रम के एक भाग के रूप में 15 अगस्त 2023 को स्वाधीनता सेनानियों को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में तीनों सेनाओं, केंद्रीय और राज्य पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों ने भाग लिया।

Ministry of Defence: "मेरी माटी मेरा देश अभियान"का शुभारम्भ; जानिए

ये भी पढ़िए- Ministry of Electronics & IT: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14,903 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ डिजिटल इंडिया का विस्तार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News