Singrauli News: स्वच्छता के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश देकर सुधार हेतु दी चेतावनी

By
On:
Follow Us

Singrauli News: नगर पालिक नगर निगम (Municipal Corporation of Singrauli) में सिंगरौली (Singrauli) नवागत आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे अल सुबह ही बिना किसी पूर्व सूचना के वार्ड अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था (cleanliness system) को देखने निकल गए।

कमियों को देखकर जिम्मेदारों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिया की व्यवस्थाओं का संचालन जमीनी स्तर पर करें अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। निगमायुक्त ने वैढन बस स्टैंड (Waidhan bus stand) से शुरुआत करते हुए सुलभ शौचालय,मल्हार पार्क,पोस्ट ऑफिस रोड इत्यादि को बारीकी से देखा और सड़कों की मरम्मत,सार्वजनिक दीवारों को सुंदरीकरण और शहर को सुंदर बनाने के लिए नवाचारों का प्रयोग करने,पार्कों के सुदृढ़ व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया और प्रतिदिन सुबह प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करने का आदेश भी दिया गया।

निगमायुक्त ने वैढन बस स्टैंड (Waidhan bus stand) से शुरुआत करते हुए सुलभ शौचालय,मल्हार पार्क,पोस्ट ऑफिस रोड इत्यादि को बारीकी से देखा और सड़कों की मरम्मत,सार्वजनिक दीवारों को सुंदरीकरण और शहर को सुंदर (beautify public walls and beautify the city) बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

Singrauli News: स्वच्छता के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश देकर सुधार हेतु दी चेतावनी

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

उक्त अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के नोडल अधिकारी और उपायुक्त (Nodal Officer and Deputy Commissioner) सत्यम मिश्रा,कार्यपालन यंत्री व्ही बी उपाध्याय,सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिए,उपयंत्री पी के सिंह, सिटाडेल रावेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी व जितेंद्र सिंह सहित दरोगा,आईईसी सदस्यों की उपस्तिथि रही।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में देवसर एसडीएम का वाहन पलटा, कई घायल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV