Crime News: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट (Vistara flight) में बम होने की धमकी मिली है। GMR कॉल सेंटर (GMR call center) को फोन पर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।
फ्लाइट में बम होने की सूचना प्राप्त होने के बाद एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण किया जा रहा है ; दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर सभी पैसेंजर्स को उतारा गया, जांच जारी। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित उतार लिया गया है। जांच जारी है।
विंध्य न्यूज़ (Vindhya News) इस खबर की पूर्ण पुष्टि नहीं करता है | GMR कॉल सेंटर पर आई फ़ोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति (unknown person) के द्वारा दी गयी धमकी के माध्यम से इस सूचना की जाँच जारी है।