Crime News: बिहार (Bihar) के अररिया जिले (Araria district) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में एक पत्रकार (journalist) को सारेआम गोलियों से भून दिया गया। जिसकी वजह से उसकी मौत, मौके पर ही हो गई (died on the spot)।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने सुबह-सुबह इस घटना को अंजाम दिया। पत्रकार के घर बदमाश सुबह-सुबह पहुंचे थे और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके समेत पूरे देश में बहस छिड़ गई है कि क्या पत्रकार (journalist) भी सुरक्षित नहीं हैं? यह पूरा मामला अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र का है। गोली की आवाज सुनकर विमल की पत्नी पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को सूचित किया।
यह पूरा मामला अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र का है। गोली की आवाज सुनकर विमल की पत्नी पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को सूचित किया।
जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष
जानकारी मिलने के बाद तुरंत रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे। विमल कुमार यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद विमल कुमार यादव के शव को जिले के सदर अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़िए- Crime News: संतान न होने पर पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी की जाँच कर रही पुलिस; जानिए