Tech News: देश की टॉप-4 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों (top-4 electric two-wheeler companies) ने कस्टमर्स को अब तक 306 करोड़ (306 crore) रुपए रिफंड नहीं किए हैं। इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, (Electric, Ather Energy) टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) और हीरो मोटोकॉर्प इनमें शामिल हैं।
कंपनियों पर आरोप है कि FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम (claim subsidy) करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर (chargers and software) के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे लिए। यही नहीं कंपनियां बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट (software updates) के नाम पर भी ग्राहकों से पैसे वसूल रही थीं। सब्सिडी नियम के तहत ये कंपनियां चार्जर का अलग से पेमेंट नहीं ले सकतीं।
अब तक 10 करोड़ रुपए रिफंड कर पाईं कंपनियां सरकार के नोटिस के बाद चारों कंपनियों ने चार्जर की 100% कीमत वापस करने के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन (Automotive Research Association) ऑफ इंडिया (ARAI) इन्फॉर्म किया था, लेकिन अब तक ग्राहकों को 10 करोड़ ही रिफंड किए गए हैं। अब कंपनियों का कहना है कि ग्राहकों की बैंक डिटेल (bank details) उपलब्ध नहीं होने के चलते रिफंड करने में देर हो रही है।