PM Modi: प्रधानमंत्री ने बेंगलुरू के केम्ब्रिज ले-आउट में भारत के पहले थ्री-डी मुद्रित डाकघर की सराहना; जानिए

By
On:
Follow Us

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बेंगलुरू (Bengaluru) के केम्ब्रिज ले-आउट (the Cambridge layout of Bengaluru) में भारत के पहले थ्री-डी मुद्रित डाकघर (India’s first 3-D printed post office) की सराहना की, जो हमारे राष्ट्र के नवाचार और प्रगति का परिचायक है।

प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट कहा ‘’हर भारतीय (Every Indian) को बेंगलूरू के केम्ब्रिज ले-आउट (Cambridge layout of Bengaluru) में भारत के पहले थ्री-डी मुद्रित डाकघर का अवलोकन करके गौरव की अनुभूति होगी। यह हमारे राष्ट्र के नवाचार और प्रगति का परिचायक है, यह आत्मनिर्भर भारत (self-reliant India) की भावना को भी व्यक्त करता है। डाकघर का निर्माण पूरा करने में जिन लोगों ने कड़ी मेहनत की है, उन सबको बधाई (Congratulations)।‘’

यह आत्मनिर्भर भारत (self-reliant India) की भावना को भी व्यक्त करता है। डाकघर का निर्माण पूरा करने में जिन लोगों ने कड़ी मेहनत की है, उन सबको बधाई (Congratulations)।‘’

ये भी पढ़िए- PM Modi: प्रधानमंत्री ने नवरोज़ के अवसर पर दीं शुभकामनाएं; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV