MP News: सतना के कर्मचारियों को सद्भावना की दिलाई शपथ; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मधयप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) के कलेक्टर अनुराग वर्मा (collector Anurag Verma) द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों (officers and employees) को सद्भावना (goodwill) की शपथ दिलाई गई।

सतना 18 अगस्त 2023/राष्ट्रीय सद्भावना दिवस (Goodwill Day) के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा एकता और सद्भावना की शपथ ली गई। यह दिलाई गई शपथ सद्भावना दिवस (Goodwill Day) के अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जो शपथ दिलाई गई उसके अनुसार मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव दिए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/ सुलझाउंगी, की शपथ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ली गई। अनुविभागीय कार्यालयों में ली गई सद्भावना (goodwill) की शपथ सद्भावना (goodwill) दिवस के मौके पर जिले के सभी अनुविभागीय कार्यालयों मैहर में एसडीएम सुरेश जादव, अमरपाटन में आरती यादव, उचेहरा में सुधीर बेक, नागौद में एपी द्विवेदी द्वारा तथा अनुविभाग कार्यालय रामनगर, मझगवां, रामपुर बघेलान, कोटर, बिरसिंहपुर में भी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और कार्यालयीन स्टाफ को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई।

बता दे कि सतना जिले (Satna district) के कलेक्टर अनुराग वर्मा (collector Anurag Verma) द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों (officers and employees) को सद्भावना (goodwill) की शपथ दिलाई गई।

 

ये भी पढ़िए- MP News: अद्भुत है फोटोग्राफी की दुनिया – मुख्यमंत्री चौहान

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV