PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) की मजबूत वृद्धि और सुदृढ़ता की भावना की पुष्टि की।
मोदी (Modi) ने कहा कि“भारत की अर्थव्यवस्था (India’s economy) इस चुनौतीपूर्ण समय (challenging times) में आशा की किरण बनकर चमक रही है। मजबूत वृद्धि और सुदृढ़ता की भावना के साथ, भविष्य आशाजनक लग रहा है। आइए हम इस गति को बनाए रखें और 140 करोड़ भारतीयों (140 crore Indians) की समृद्धि सुनिश्चित करें!”
भारत (India) के लिए आशावाद के कारणों के बारे में मनीकंट्रोल वेबसाइट (Moneycontrol website) पर प्रकाशित लेखों एवं इन्फोग्राफिक्स (articles and infographics published) के संग्रह पर टिप्पणी की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा:
India's economy shines as a beacon of hope in these challenging times. With robust growth and resilient spirit, the future looks promising. Let us keep this momentum and ensure prosperity for 140 crore Indians! https://t.co/MnR4IXZuwm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2023
ये भी पढ़िए- PM Modi: जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, प्रधानमंत्री; जानिए