Job News: RAS एग्जाम-2021 इन्टरव्यू का तीसरा चरण कल से: 6 सितम्बर तक होंगे इन्टरव्यू; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Job News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 (Examination-2021) की मुख्य परीक्षा में सफल रहे केंडिडेट्स (candidates) के इन्टरव्यू (interview) का तृतीय चरण 21 अगस्त से 6 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। केंडिडेट्स (candidates) के इन्टरव्यू लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता (Commission Secretary Ramniwas Mehta) ने बताया कि तृतीय चरण में 352 केंडिडेट्स के इन्टरव्यू (interview) निर्धारित कार्यक्रमानुसार होंगे। इन्टरव्यू (interview) के समय केंडिडेट्स (candidates) को अपने समस्त ओरिजनल डॉक्यूमेन्ट मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे, अन्यथा इन्टरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा। वे केंडिडेट्स (candidates) जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, उनको विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर इन्टरव्यू के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

गौरतलब है कि इन्टरव्यू (interviews) का द्वितीय चरण 7 अगस्त से शुरू हुआ जो 18 अगस्त 2023 तक आयोजित किया। द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए।आयोग ने राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए भर्ती निकाली। 28 जुलाई से 27 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे

प्रारंभिक परीक्षा समस्त जिला मुख्यालय एवं उपखंड स्तर पर 27 अक्टूबर 2021 हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 113 केंद्रों पर किया। करीब 20 हजार केंडिडेट्स (candidates) रजिस्टर्ड थे। मुख्य परीक्षा 20 व 21 मार्च 2022 को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयन (divisional headquarters) पर हुई थी। करीब 20 हजार में से 18 हजार शामिल हुए। औसत 88 प्रतिशत उपस्थिति रही। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (result of the main examination) 30 अगस्त 2022 को जारी किया गया।

 

ये भी पढ़िए- Job News: जूनियर लीगल ऑफिसर, 140 पदों पर होनी है भर्ती; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV