Pakistan News: पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत:15 लोग घायल;कराची से इस्लामाबाद जा रही थी बस; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में रविवार सुबह एक बस में आग लग गई। इस हादसे (accident) में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 15 लोग घायल हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना सुबह करीब 4:30 बजे लाहौर से लगभग 140 किमी दूर फैसलाबाद (Faisalabad) मोटरवे के पिंडी भट्टियां शहर में हुई।

यहां बस एक पिकअप वैन (pickup van) से टकरा गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जो कराची (Karachi) से इस्लामाबाद (Islamabad) जा रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों के ड्राइवर की वैन में रखे ईंधन से जलने के कारन मौत हो गई। फैसलाबाद ((Faisalabad)) मोटर-वे के IG सुल्तान ख्वाजा ने कहा कि पिंडी भाटियां खंड पर बस ने एक वैन को पीछे से टक्कर मारी जो ईंधन टैंक ले जा रही थी। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।झुलसे हुए अन्य 16 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। जो यात्री बस से कूदने में कामयाब रहे वे बच गए। दुर्घटना (accident) का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि या तो दुर्घटना के समय बस चालक सो गया होगा या मुमकिन है कि ज्यादा स्पीड की वजह से ये हादसा हुआ होगा।

पाकिस्तान (Pakistan) में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इससे पहले जुलाई में भी पंजाब के राजनपुर जिले (Rajanpur district of Punjab)के फाजिलपुर इलाके में एक बस के पलट जाने से एक महिला और दो नाबालिगों सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 20 अन्य लोग घायल हो गए थे।

 

ये भी पढ़िए-Crime News: दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News