Pakistan News: पाकिस्तान के 21 चर्च में आग लगाने वाले 160 गिरफ्तार:पुलिस बोली- किसी को बख्शा नहीं जाएगा;जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने चर्च में आग लगाने के मामले में 170 में से 160 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना कि घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में 6500 पुलिसकर्मी (policemen) तैनात किए गए हैं।

‘पाकिस्तान डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह फैसलाबाद (Faisalabad) में अफवाह फैली कि यहां के चर्च में ईशनिंदा (blasphemy) की गई है। ये भी कहा गया कि यह सिलसिला कई दिन से जारी है और इलाके में रहने वाले ईसाई (Christians) इसे बढ़ावा दे रहे हैं। दूसरी तरफ, अखबार ‘द डॉन’ से बातचीत में ईसाई समुदाय के नेता इमरान भाटी (Imran Bhati) ने कहा- हमारे पांच चर्च निशाना बने हैं। इनमें तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई। यहां रहने वाले ईसाइयों (Christians) के घर लूट लिए गए। इसके बाद वहां भी आग लगा दी गई।

पंजाब प्रांत के जरानवाला (Jaranwala) में 16 अगस्त को कट्टरपंथियों (fundamentalists) ने 21 चर्च आग के हवाले कर दिए। ईसाइयों के घरों में पहले लूटपाट की गई, इसके बाद उनमें भी आग लगा दी गई। कट्टरपंथी (fundamentalists) समूहों का आरोप है ये चर्च ईशनिंदा को बढ़ावा दे रहे थे।

ये भी पढ़िए- Terrorist attack: पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों पर आतंकी हमला; एक सैनिक सहित पांच लोगों की मौत

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV