International News: लंदन में तोड़ा जाएगा ऐतिहासिक इंडिया क्लब:नेहरू-इंदिरा भी रह चुके इसके मेहमान; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

International News: कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) के मुताबिक इसे तोड़कर आलीशान होटल बनाया जाएगा। दरअसल, काफी सालों से क्लब को तोड़े जाने से बचाने के लिए कैंपेन चलाई जा रही है। इसमें शशि थरूर भी शामिल रहे हैं। इंडिया क्लब को लोगों के लिए आखिरी बार 17 सितंबर को खोला जाएगा।

लंदन का ऐतिहासिक इंडिया क्लब (India Club) अगले महीने बंद हो जाएगा। ये वो जगह है जहां 1930 से 1940 के दशक में अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए राष्ट्रवादी नेताओं का जमावड़ा लगता था। यह ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के पास है। यहां कई सालों तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) मेहमान के तौर पर आते रहे हैं।

आजादी के बाद इस इंडिया क्लब (India Club) का इस्तेमाल भारतीय पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के लिए रेस्तरां और विशेष सामूहिक स्थल के तौर पर किया जाने लगा। आजादी के बाद ब्रिटेन में भारत के पहले राजदूत कृष्ण मेनन का मानना था कि क्लब को एक ऐसी जगह बनाया जाए जहां भारतीय युवा राजनीति और भविष्य के प्लान डिस्कस कर सकें।

ये भी पढ़िए- International News: किमजोंग की मौजूदगी में क्रूज मिसाइल का परीक्षण:बोले परमाणु हमला करने में सक्षम; पढ़िए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News